पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर पर विजिलेंस की दबिश

पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर पर विजिलेंस की दबिश

अमृतसरः विजिलेंस की टीम ने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी के घर पर दबिश दी है। सू्त्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओपी सोनी की आय के संबंधी स्रोतों की जांच की जा रही है और उसका आकलन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में ओपी सोनी के खिलाफ किसी ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच पिछले 2-3 महीने से लंबित थी।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार चंडीगढ़ से पहुंची टीमें सीधा ही पूर्व डिप्टी सीएम के होटल और फार्म हाऊस पर पहुंची। एसएसपी विजिलेंस वरिंदर सिंह ने बताया कि ओपी सोनी की आमदनी से अधिक इनकम के संबंध में जो इंक्वायरी चल रही है, उस मामले में चंडीगढ़ से टीम पहुंची है। उनकी प्रॉपर्टी की असेसमेंट करवाई जा रही है। अभी तक जो प्रॉपर्टियां सामने आई हैं, उनकी जांच की जा रही है। भविष्य में भी जो प्रॉपर्टियां सामने आएंगी, उनकी भी जांच की जाएगी।

एसएसपी वरिंदर सिंह ने कहा कि आज टीमें उनके फार्म हाऊस व होटल के अलावा एक गोदाम में भी पहुंची है। अभी जांच चल रही है। वहीं ओपी सोनी अपने बैंक व प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट जमा करवा चुके हैं, जिनकी जांच की जा रही है।