आरडी धीमान को मुख्य सचिब पद मिलने पर विभिन्न संगठनों ने जताया सरकार का आभार

आरडी धीमान को मुख्य सचिब पद मिलने पर विभिन्न संगठनों ने जताया सरकार का आभार

ऊंना के चिंतपूर्णी के बनबाड़ी गांव से है मुख्य सचिव आरडी धीमान, जिला में खुशी की लहर

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल सरकार द्वारा पिछले कल आरडी धीमान को मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है इससे पहले आरडी धीमान अतिरिक्त मुख्य सचिव थे प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें मुख्य सचिव के पद पर तैनात किए जाने पर ऊंना जिला में खुशी की लहर है क्योंकि आरडी धीमान ऊंना जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा से  आते है और एक साधारण परिवार से उनका नाता है उनकी  प्रारम्भिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई है और सरकारी स्कूल से पढ़कर बह यहाँ तक पहुचे है आरडी धीमान जिला ऊंना से पहले अधिकारी है जिन्हें प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया  है।

उनके मुख्य सचिव बनने से जिला में खुशी की लहर है आज कई संगठनों ने इकठे होकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार का आभार जताया है क्योंकि जिले के लिए बड़े गर्व की बात है ऊंना जिला के साधारण परिवार से निकला एक व्यक्ति आज हिमाचल प्रदेश में मुख्य सचिव है।

इस मौके पर किशोरी लाल शर्मा अध्यक्ष, सुरेंद्र ठाकुर स्टेट पैटर्न रेड क्रॉस हिमाचल, हिम्मत ठाकुर हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर प्रेसिडेंट, कुशल कुमार महासचिव इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर, रमेश मल्होत्रा एचपीएसईबीएल जिला अध्यक्ष ऊना उपस्थित रहे।