कलाबाजी दिखा रहे थे दो जहाज हवा में आपस में टकराये

कलाबाजी दिखा रहे थे दो जहाज हवा में आपस में टकराये

दोनों पायलट की मौत

नेशनल : सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं ऐसे में एक प्लेन दुर्घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें दो जहाज हवा में आपस में टकरा जाने से दोनों पायलट की मौत हो गई। यह हादसा पिछले दिनों जर्मनी में हुआ। जहां के लेमुनिज़ एयरफिल्ड पर दो जहाज की आसमान में टक्कर हो गई। खास बात ये है कि पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड कर ली गई, हादसे के इस वीडियो को देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। ये घटना शनिवार शाम 6 बजे की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो जहाज आसमान में कलाबाजी दिखा रहे थे कि तभी दोनों की अचानक टक्कर हो गई और हादसा इतना भयानक था कि दोनों जहाज एक दूसरे में जाकर फंस गए. फि दोनों तेजी से नीचे की तरफ गिरने लगे और ज़मीन पर गिरते ही चारों तरफ धुएं का गुबार दिखने लगा। 

दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने टक्कर के बाद दो पायलटों की मौत की पुष्टि की। दोनों पायलट “मिरर फ्लाइट” के लिए एक ट्रेनिंग ले रहे थे. ऐसे मौके पर विमान एक दूसरे के समानांतर उड़ान भरता है। इन दोनों पायलट ने 2019 में विंटेज एरोबेटिक्स में विश्व चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था।  विमानन विशेषज्ञ एंड्रियास स्पाएथ ने कहा कि ऐसा लगता है कि दोनों पायलट अपने विमान के साथ एरोबेटिक्स में एक जैसी ट्रेनिंग कर रहे थे। ऐसा लग रहा है कि दो मशीनें फंस गईं और और फिर एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।