कनाडा में दर्दनाक सड़क हादसे में जिंदा जला ट्रांसपोर्टर का बेटा

कनाडा में दर्दनाक सड़क हादसे में जिंदा जला ट्रांसपोर्टर का बेटा
कनाडा में दर्दनाक सड़क हादसे में जिंदा जला ट्रांसपोर्टर का बेटा

कोटकपूराः अल्बर्टा प्रांत के एडमोंटन शहर दर्दनाक ख़बर सामने आई है। जहां दो वाहनों की टक्कर में दोनों वाहन जलकर राख हो गए और इसमें चालक भी जिंदा जल गए। इस हादसे में पंजाब के कोटकपूरा के ट्रांसपोर्टर के बड़े बेटा हादसे का शिकार हो गया। करीब 20 साल पहले शादी करवाकर कनाडा गए कोटकपूरा के गांव कोठे गजन सिंह वाला के युवक की कनाडा के शहर एडमिंटन में इस हादसे में मौत हो गई।

मृतक का पिता कनाडा से पंजाब आया है। जानकारी के अनुसार कोटकपूरा के बठिंडा रोड स्थित गांव कोठे गजन सिंह वाला के रहने वाले ट्रांसपोर्टर व निजी बस कंपनी के मालिक गुरदेव सिंह खोसा का बड़ा बेटा गुरकीरत पाल सिंह 20 साल पहले कोटकपूरा की एक लड़की के साथ शादी करवा कर कनाडा गया था। वहां भी उसने ट्रांसपोर्ट का ही काम शुरू किया।

कुछ दिन पहले पंजाब में अपने कारोबार के सिलसिले में कनाडा से पंजाब लौटे गुरदेव सिंह खोसा ने बताया कि बेटा गुरकीरत पाल रोजाना फोर्ट मेकमरी से एडमिंटन शहर आता-जाता था। दरअसल, 25 सितंबर को वह अपना ट्राला फोर्ट मेकमरी में पार्क कर पिकअप पर वापस एडमिंटन लौट रहा था तो रास्ते में एडमिंटन से करीब 10 किलोमीटर पहले उसका पिकअप एक अन्य पिकअप से टकरा गया।