दर्दनाक हादसा: आरती के समय दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, 64 लोग झुलसे

दर्दनाक हादसा: आरती के समय दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, 64 लोग झुलसे
दर्दनाक हादसा: आरती के समय दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग

उत्तर प्रदेशः भदोही से दुखद खबर सामने आई है, जहां आरती के समय दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई। इस घटना में 64 लोग बुरी तरह से झुलस गए। आग लगने से बड़ी संख्या में पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी और प्रयागराज में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

औराई थाना क्षेत्र में हुए इस भयानक हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से 64 लोग झुलस गए हैं। इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे झुलसे हैं। 64 में 42 लोगों को उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। इनमें से 10 लोगों को बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी बर्न इमरजेंसी और 14 को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा तीन लोगों को बीएचयू के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

भदोही के एसपी अनिल कुमार ने बताया कि औराई कस्बे में 9 बजे के आसपास एक दुर्गा पंडाल में अचानक से आग लग गई। जिस समय ये हादसा हुआ वो आरती का समय था, जिसके चलते पंडाल में लोगों की काफी संख्या थी। पुलिस के मुताबिक, पंडाल में काफी लोगों की मौजूदगी में डिजिटल शो भी चल रहा था। इसी दौरान आग लगने से भगदड़ मच गई। फायर बिग्रेड की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचीं, तब तक पूरा पंडाल जलकर राख हो चुका था।