दिन-दिहाड़े व्यापारी के घर से 7 लाख रुपये ले फरार हुए चोर

दिन-दिहाड़े व्यापारी के घर से 7 लाख रुपये ले फरार हुए चोर

यमुनानगरः चोरी की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही है। शनिवार को दिनदहाड़े ट्रैडिंग कारोबारी जितेंद्र के घर से चोर सात लाख रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए। जिस समय वारदात हुई। उनकी पत्नी बाजार में सामान लेने के लिए गई थी। वह वापस लौटी, तो कमरों का सामान बिखरा हुआ मिला। शहर यमुनानगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सुबूत जुटाए। ईस्ट भाटियानगर निवासी जितेंद्र का ट्रैडिंग का कारोबार है।

शनिवार को उनकी बेटी स्कूल में गई हुई थी। जबकि बेटा छत पर कमरे में लेटा हुआ था। उनकी 76 वर्षीय माता कृष्णा देवी नीचे फोल्डिंग पर सोई हुई थी। दोपहर को उनकी पत्नी बाजार में सामान लेने के लिए चली गई। वह मुख्य गेट की बाहर से कुंडी लगाकर गई। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटी, तो दो कमरों का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अंदर बेड की दराज से सात लाख रुपये गायब थे। इसके बाद उसने पति जितेंद्र को काल कर चोरी की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

जब जितेंद्र की पत्नी बाजार गई, तो उसने बेटे को फोन कर दादी कृष्णा को दवाई देने के लिए कहा। बेटा अपनी दादी के पास आया, लेकिन दादी सोई हुई थी। जिस पर वह दोबारा ऊपर कमरे में चला गया। इस दौरान उसने देखा कि कमरों का सामान बिखरा हुआ है, लेकिन उसने अधिक ध्यान नहीं दिया। बेटे ने सोचा कि मम्मी ने ही सामान निकाला होगा।

शहर यमुनानगर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह व रामपुरा चौकी इंचार्ज भूप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आसपास सीसीटीवी के बारे में जानकारी ली, लेकिन कही पर भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था। जितेंद्र के घर में पहले सीसीटीवी था। उन्होंने वाइफाइ खराब होने की वजह से 15 दिन पहले कैमरा उतार दिया था। जिस तरह से दिनदहाड़े यह वारदात की गई है। उससे यही अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों ने अच्छी तरह से रेकी की है।