कल से बदल जाएंगे ये नियम, जेब पर होगा सीधा असर

कल से बदल जाएंगे ये नियम, जेब पर होगा सीधा असर

नई दिल्ली: नया वित्त वर्ष शुरू होने में अब काफी कम समय रह गया है। 2 महीने बाद हम वित्त वर्ष 2023-24 में प्रवेश कर जाएंगे। तब लोग नए सिरे से एक बार टैक्स प्लानिंग व अन्य वित्तीय फैसलों पर विचार शुरू करेंगे। हालांकि, उससे पहले ही यानी फरवरी में भी कुछ ऐसे बदलाव हो रहे हैं जिनका असर आम लोगों की जेब पर पड़ सकता है। साथ ही इसी बीच RBI की MPC बैठक भी होगी जहां नीतिगत दरों में बदलाव का असर भी आपके पर्सनल फाइनेंस पर दिखेगा।

केनरा बैंक के सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी

13 फरवरी से कैनरा बैंक अपने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर सर्विस फीस बढ़ा देगा। क्लासिक डेबिट कार्ड के लिए सालाना फीस 125 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो जाएगी। प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए ये 500 रुपये और बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए 300 रुपये हो जाएगी। कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए भी शुल्क को 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है।

HDFC रिवॉर्ड रिडेंप्शन

एचडीएफसी बैंक ने अपने मिलेनिया डेबिट कार्ड के लिए रिवॉर्ड रिडेंप्शन की शर्तों को बदल दिया है। ये बदलाव 1 फरवरी से लागू हो जाएगा। ग्राहक अब प्रोडक्ट की कीमत का 70 फीसदी रिडिम कर सकते हैं और बाकी अमाउंट क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा। कैशबैक के लिए आप हर महीने केवल 3000 रिवॉर्ड पॉइंट्स को ही रिडीम कर सकेंगे।