इस दिन तापमान में आएगी गिरावट , तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

इस दिन तापमान में आएगी गिरावट , तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

चंडीगढ़ : गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के बाद अगले तीन दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 23 मई से राहत के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले हफ्ते की शुरुआत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे 23 और 24 मई को बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलेगा। पंजाब में शुक्रवार को भी कुछ इलाकों में बारिश हुई।

वहीं हरियाणा में अगले तीन दिन तीन डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि कुछ शहरों में तापमान 45 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 23 मई रात तक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 26 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। दोनों विक्षोभ मिलने के कारण 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश होगी।