संदिग्ध पक्षी देख मचा हड़कंप, पैर में मिला चिपनुमा टैग

संदिग्ध पक्षी देख मचा हड़कंप, पैर में मिला चिपनुमा टैग

बाड़मेर। एक तरफ भारत और पकिस्तान के संबंधों में मिठास लाने की बातें कही जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान, भारत में जासूसी करने से बाज नहीं आ रहा है। पाक लगातार नापाक हरकतें कर भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। भारतीय सीमा में पाकिस्तान की ओर से कभी गुब्बारे, कभी कबूतर, तो कभी घुसपैठिए भेजे जाते हैं।

कुछ ऐसा ही मामले सामने आया है सरहदी बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गोहड़ का तला गांव से। जहां एक संदिग्ध पक्षी मिलने से सनसनी फैल गई। यह पक्षी पाकिस्तान से भारत में आया है। इस पक्षी के मिलने के बाद यहां हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बीएसएफ, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी है। तमाम एजेंसियां इस पक्षी की जांच में जुट गई हैं।

जानकारी के मुताबिक बीजराड़ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गोहड़ का तला गांव में अलसुबह एक संदिग्ध पक्षी मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने पक्षी को दाना-पानी पिलाकर बीजराड़ पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने बीएसएफ व सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने संदिग्ध पक्षी को कब्जे में लेकर बीजराड़ थाने ले गई है। जहां विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पक्षी के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई हैं। बताया जा रहा है कि पक्षी भारत-पाकिस्तान की सीमा के 5 किलोमीटर अंदर तक आ गया था। संदिग्ध पक्षी के पैरों में चिपनुमा टैग लगा हुआ है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के मुताबिक सीमावर्ती गोहड़ का तला गांव में टैग नुमा पक्षी मिला है। जिसको लेकर बीएसएफ, सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान ने पहली बार घुसपैठ की नापाक कोशिश की है। बल्कि पूर्व में कई बार सीमावर्ती इलाकों संदिग्ध गुब्बारे भी भेज चुका है। ऐसे में अब इस संदिग्ध पक्षी की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।