गांव खगुड़ा निवासी नौजवान ने सब इंस्पेक्टर पर लगाए मारपीट के आरोप 

गांव खगुड़ा निवासी नौजवान ने सब इंस्पेक्टर पर लगाए मारपीट के आरोप 

फगवाड़ा (राजेश कुमार)। फगवाड़ा के नजदीकी गांव खगुड़ा में एक नौजवान ने पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर चप्पल से पिटाई करने के गंभीर दोष लगाते हुए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती हुआ है जहां उसका इलाज चल रहा है  पीड़ित नौजवान नाबालिग बताया जा रहा है। इस संबंधी बातचीत दौरान नाबालिग नौजवान ने बताया कि उसके भाई का किसी के साथ कोई झगड़ा हुआ था उस संबध में आज पुलिस के दो मुलाजिम सब इंस्पेक्टर समेत उनके घर आए और उस को घर से मोटरसाइकिल पर उठाकर ले गए जहां थाना सदर ले जाकर उसी की चप्पल उतार कर उससे उसकी पिटाई की गई जिससे नौजवान के कान में गंभीर चोट आई है जिसके चलते उसको सिविल हस्पताल फगवाड़ा में भर्ती कराया गया।

जिसकी एम एल आर भी कटवाई गई है जो कि ड्यूटी पर तैनात थाना सदर के मुलायम के पास पहुंच चुकी है पीड़ित नौजवान ने यह भी आरोप लगाए हैं कि पुलिस का सब इंस्पेक्टर उस पर दबाव बना रहा था कि उसके भाई ने ही पड़ोसियों से झगड़ा किया हुआ है। दूसरी तरफ पुलिस की कारगुजारी पर उस समय सवाल खड़े होते हुए नजर आए जब पुलिस मुलाजिमों की ओर से उक्त नौजवान को घर से मोटरसाइकिल समेत उठा कर लाया गया और उसका मोटरसाइकिल बंद कर दिया।

जब उसके पुरे दस्तावेज दिखा दिए गए थे उसका हेलमेट का चालान कर दिया गया जिससे पुलिस की कारगुजारी पर बड़े सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं इस सारे ही मामले संबंधी जब थाना सदर के सब इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह के ऊपर लगाये आरोपों  संबंधी बातचीत की तो वह माने के कहीं तो गलती हुई है।  क्योंकि मौके पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में सब इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह माना के उक्त नौजवान का कोई भी दोष नहीं निकला।

लेकिन बड़ी हैरानी की बात तो यह हुई कि सब इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी होने के बावजूद नाबालिक लड़के को थाने में  ले जाकर चप्पल से पिटाई करना कहां तक उचित था। दूसरी तरफ मोटरसाइकिल संबंधी जब इंस्पेक्टर कमलजीत से बातचीत की गई तो दबी जुबान में माना के उक्त मोटरसाइकिल के दस्तावेज नहीं थे पर हैरानी तो तब हुई बिना दस्तावेज के बावजूद उक्त नौजवान का हेलमेट का चालान कैसे किया गया।

 नाबालिग नौजवान की ओर से सब इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह  पर मार पीटाई  के आरोपों संबंधी फगवाड़ा के डीएसपी ए आर शर्मा  से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह उन सब आरोपों की गंभीरता से जांच करेंगे अगर जो भी दोषी पाया गया उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।