विद्यार्थी परिषद ने दौलतपुर चौक कॉलेज में शिक्षकों के रिक्त पदों को व सफ़ाई को लेकर की नारेबाज़ी

विद्यार्थी परिषद ने दौलतपुर चौक कॉलेज में शिक्षकों के रिक्त पदों को व सफ़ाई को लेकर की नारेबाज़ी

ऊना/सुशील पंडित: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ऊना द्वारा स्थानीय माँगो को लेकर कॉलेज प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की गई और प्राचार्य का घेराव किया।विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए कहा कि  जिन विषयों के शिक्षक पद ख़ाली है इस को लेकर कोई रणनीति नहीं बनाई गई। वहीं इसके साथ ही सफ़ाई करवाने हेतु दिए गए प्राचार्य को ज्ञापन के बाद भी हालत बदलते नहीं नज़र आ रहे। ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि कॉलेज मे न वॉटर कूलर साफ़ हुए न ही शौचालयों की स्थिति बदली। इस पर अभाविप कार्यकर्ता शिवंक ने अपने संबोधन में कहा कि दौलतपुर चौक महाविद्यालय में जिन विषयों के अध्यापक के पद ख़ाली हैं वो जल्द से जल्द भरे जाए। विषयों के पद ख़ाली होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई में नुक़सान उठाना पड़ रहा है। इस को लेकर जल्द से जल्द कदम उठाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी।
इस मौक़े पर अभिषेक, अभि, सौरभ , साक्षी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।