पानी की समस्या को लेकर कमिश्नर को मिले गौशाला बाजार के दुकानदार

फगवाड़ा (राजेश कुमार)। गौशाला रोड के दुकानदारों का शिष्टमंडल प्रधान मोहन सिंह गांधी के नेतृत्व में कमिश्नर नगर निगम फगवाड़ा नयन जैसल से विशेष तौर पर मिला। प्रधान मोहन सिंह गांधी ने बाजार की वर्षों से चली आई बरसाती पानी के जमाव की समस्या को उठाते हुए उन्हें इसे जल्द से जल्द हल करने का आग्रह किया।
प्रधान मोहन सिंह गांधी ने कहा कि अगर इस समस्या का हल प्रशासन नहीं करता तो हम दुकानदार अपनी दुकानों की चाबियां प्रशासन को सौंप कर अपने कारोबार बंद कर देंगे। प्रधान मोहन सिंह गांधी ने कहा कि बाजार में मात्र 10 से 15 मिनट की बारिश से ही 3 से 4 फुट पानी जमा हो जाता है जो कई कई घंटों तक जमा रहता है और दुकानदारों को बहुत सारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
