शख्स को आया बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज, नंबर डायल करने पर खाते से कट लाखों रुपए

शख्स को आया बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज, नंबर डायल करने पर खाते से कट लाखों रुपए
शख्स को आया बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज

चंडीगढ़ः साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए फर्जी बिजली बिल के मैसेज भेज रहे हैं। मैसेज में लिखा है कि आपका बिजली बिल बकाया है, अगर बिल समय पर जमा नहीं किया गया तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। यह फर्जी मैसेज बिजली विभाग नहीं बल्कि साइबर अपराधियों द्वारा भेजा जा रहा है। गिरोह के सदस्य एक टेक्सट मैसेज भेजते हैं, जिसमें बिजली विभाग के एक अधिकारी के नंबर के साथ एक नकली बिजली बिल होता है।

ये शरारती तत्व बकाया बिजली बिल के नाम पर ग्राहकों को धमकाते हैं और भुगतान के लिए दबाव बनाने के लिए व्हाट्सएप कॉल के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं। इसी तरह चंडीगढ़ में एक मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने बिजली बिल बकाया होने पर कम समय में कनेक्शन काटने के लिए फर्जी मैसेज भेजकर 13 लाख रुपये की ठगी की गई। सेक्टर-15 निवासी अमनप्रीत सिंह की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता अमनप्रीत सिंह ने कहा कि उन्हें एक संदेश मिला था। जिसमें लिखा था कि इस माह के बिजली बिल का का भुगतान अपडेट नहीं होने से रात 9.30 बजे आपके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस असुविधा से बचने के लिए कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें। उस नंबर पर कॉल करने पर उस व्यक्ति ने बताया कि उन्हें qq सपोर्ट ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर समेत अपना बैंक अकाउंट नंबर अपडेट करें। अमनप्रीत ने भी ऐसा ही किया और पहली बार उसके खाते से 30 हजार रुपये काटे गए। इसी तरह उनके बैंक खाते से कुल 12 लाख 76 हजार 940 रुपये काटे गए। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।