दाह संस्कार के दिन उद्योगपति को सौंपे मृतक के पेंंशन के कागजात

दाह संस्कार के दिन उद्योगपति को सौंपे मृतक के पेंंशन के कागजात

क्षेत्रीय निदेशक ने अन्य शाखा प्रबंधकों को भी इसी तरह कार्य करने की नसीहत दी

बददी/सचिन बैंसल: दाह संस्कार वाले दिन कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक ने कंपनी संचालकों को मृतक के पेंशन को पेपर सौंप दिए। जिससे समय पर पीडि़त परिवार को पेंशन मिल जाए। 

12 जून को मंडी जिले के बरोल गांव की अनिल कुमार की मलपुर भुडड् बैरियर के समीप सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। निगम के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पेंशन की सभी औपचारकिताएं पूरी करके इसके पत्र  क्षेत्रीय प्रंबधक संजीव कुमार ने कंपनी के एमडी राहुल बतरा को सौंप दिए है। 
इस मौके पर ईएसआईसी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार ने प्रदेश के अन्य शाखा प्रबंधकों को  निर्देश जारी किए है कि वह इसी तर्ज पर मजदूर हित के लिए कार्य करे जिससे पीडि़त कामगार के परिजनों को समय पर योजनाओं को लाभ मिल सके।  समाज सेवक कृष्ण कुमार  कौशल ने निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी विभाग को निगम के तर्ज पर कार्य करना चाहिए जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं को समय पर लाभ मिले। सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने कंपनी प्रंबधक के साथ तालमेल बना कर सभी दस्तावेज तैयार करके निगम के अधिकारियों को प्रस्तुत करने में सहयोग किया। 

इस मौके पर सहायक निदेशक छेरिंग सैंपल, शाखा प्रबंधक निशांत बौद्य, समाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष हृदय राम शर्मा, सह सचिव चनन सिंह, इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम ठाकुर उपस्थित रहे।