व्यापार मंडल बददी की हुई पहली बैठक सम्पन्न

व्यापार मंडल बददी की हुई पहली बैठक सम्पन्न

पेयजल, शौचालय, पार्किंग व अवैध कब्जों को लेकर उठाएंगे कारगर कदम : मान सिंह कुंडल्स

समस्याओं के निपटारे को दून विधायक की अगुवाई में अधिकारियों से होगी बैठक

बद्दी/सचिन बैंसल: नगर व्यापार मंडल के गठन के उपरांत शनिवार को व्यापार मंडल बद्दी की पहली बैठक प्रधान मान सिंह कुंडल्स की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी के सब मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। व्यापार मंडल की बैठक में जहां व्यापारियों व ग्राहकों को पेश आने वाली समस्याओं तथा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुए वहीं समस्याओं के समाधान के लिए भी आगामी रणनीति बनाई गई।

बैठक में व्यापार मंडल के सदस्यों ने बाजार में पेयजल की किल्लत, शौचालय की सुविधा न होने और पार्किंग का मुद्दा उठाया। दुकानदारों ने कहा कि बाजार में कहीं भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। वहीं मार्केट में शौचालय न होने के कारण दुकानदारों के साथ साथ ग्राहकों व खासकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ दुकानदारों ने पार्किंग के मुद्दे को जोरशोर से उठाया। दुकानदारों ने कहा कि बाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्किंग न होने के कारण अधिकतर लोग बाजार में गाड़ी लगाकर दुकान तक आने में कतराते हैं।

बैठक में कुछ दुकानदारों ने बाजार में लगने वाली रेहड़ी फड़ी और अवैध कब्जों का मसला भी व्यापार मंडल के समक्ष रखा। दुकानदारों ने कहा कि बाजार में रेहड़ी फड़ी वालों की भरमार और हर चीज रेहड़ी फडिय़ों पर बेची जा रही है। जिससे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह रेहड़ी फड़ी वाले जहां टै्रफिक जाम का कारण बन रहे हैं वहीं इनके चलते दुकानदारों का व्यापार ठप्प हो रहा है। दुकानदार भारी भरकम किराया भर रहे हैं, दुकानों पर काम के लिए रखे लोगों को भी तनख्वाह देनी पड़ रही है। ऐसे में जब कपड़े, मसाले, इलैक्ट्रॉनिक हर चीज रेहड़ी फड़ी पर बिकेगी तो दुकानों में ग्राहक कहां से आएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह कुंडल्स ने कहा कि व्यापारियों व ग्राहकों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। बाजार में पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए विकल्प तलाशे जाएंगे वहीं रेहड़ी फड़ी व अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मान सिंह कुंडल्स ने कहा कि दून विधायक व सीपीसी राम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सएक बैठक रखी जाएगी जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस अहम बैठक में समस्याओं के समाधान के लिए व्यापार मंडल कारगर कदम उठाऐगा।

बैठक में नगर व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह कुंडल्स के साथ महासचिव सुशील कौशल शीलू, मुख्य संरक्षक राजेश जिंदल, संरक्षक पंकज भंडारी, उपप्रधान बेअंत ठाकुर, दिनेश सुराजमाजरा, कपिल अग्रवाल व सतीश कौशल, संगठन मंत्री गुरप्रीत सिंह गब्बर, सचिव सुरेंद्र कौशल, केवल कृष्ण व भीम सिंह, मीडिया प्रभारी ओम शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।