टाहलीवाल में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित

कारगिल विजय दिवस पर प्रैस क्लब हरोली के तत्वावधान में शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन 

ऊना/हरोली/सुशील पंडित: कारगिल विजय दिवस पर औधोगिक क्षेत्र टाहलीवाल के निजी होटल में शहीदों के सम्मान में उनके परिवारों को प्रैस क्लब हरोली के तत्वावधान में सम्मानित  किया गया। इस कार्यक्रम में अंशुल धीमान उधोग विभाग  ज्वाइंट निदेशक  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा  विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान  प्रैस क्लब क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंशुल धीमान  ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए मनोहर लाल सहित 7 शहीदों के परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। और अभिभावकों को प्रणाम करते हुए कहा कि धन्य हैं वो माता पिता जिनके लाडले कम उम्र में ही देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम ने बताया कि कुठार वीत निवासी शहीद मनोहर लाल 27 साल पुत्र ओमप्रकाश कारगिल की लड़ाई में शहीद हुए थे। उनके नाम पर सरकारी स्कूल का नाम भी रखा गया है। मनोहर लाल 13 जैक बटालियन में शामिल थे  07 जुलाई 1999 को कारगिल पर विजय प्राप्त करने के दौरान युद्ध में वीरगति से प्राप्त हुए थे। मेहर सिंह पुत्र हरमेश सिंह पिता नायब सूबेदार रत्न सिंह गांव बिदडोवाल ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से वीरगति को प्राप्त हुए।

रमेश बीटन पुत्र हरमेश बीटन 
सन 2001 में जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के पास आंतकी हमले में गोलियां लगने से वीरगति को प्राप्त हुए थे।
कुलविंदर बीटन 21 पुत्र लक्ष्मण दास गांव बीटन, सन 2000 में श्रीनगर के पुंछ में आंतकी हमले में गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हुए थे ।सन 2002 मे शहीद संजीव रत्न भारद्वाज दुलैहड, श्रीनगर में आतंकी मुठभेड़ में गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हुए।गांव दुलैहड में इनके नाम पर पार्क और स्मारक दोनों बने हैं। 

शहीद ब्रजेश सन 2018 में 
आंतकी हमले में गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हुए थे। कुलविंदर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, गांव धुगगे ड्युटी के दौरान मध्यप्रदेश के मऊ में दुर्घटना होने पर मौत पर शहीद हुए। गांव धुग्गे के कुलविंदर सिंह श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे।ब्रजेश कुमार श्रीनगर पुंछ में आतंकी मुठभेड़ में गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस मौके पर हरोली ब्लॉक औधोगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी राजन शर्मा राजू, हरदीप सिंह, राजवीर सिंह, कपिल आनंद, आरसी तनेजा, अंशूल धीमान, योगेश शर्मा, स्टेज सैक्रटरी बलराम महेश व प्रैस क्लब हरोली से महासचिव नवीन महेश, राजीव राणा, अनुज कुमार, विजय राणा, राजन चब्बा, सलिंदर चौपडा, नरेश सिंघा, आनंद सिंह, हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन ऊना अध्यक्ष पंकज कतना, महामंत्री भारत भूषण, शांति गौतम, ज्योति स्याल, पवन वशिष्ठ, समाजसेवी सुरिंदर रत्रा, महिला मंडल संतोषगढ की अध्यक्षा लीला देवी मौजूद रही।