Elante Mall में राइस मंचूरियन से निकला मरा कॉकरोच, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः सबसे बड़े माल नेक्सस एलांते में उस समय हंगामा हो गया जब एक कस्टमर के खाने में मरा हुआ काकरोच निकल आया। एलांते की तीसरी मंजिल पर स्थित नी हाओ फूड कोर्ट में यह घटना हुई है। कस्टमर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने कस्टमर अनिल कुमार की शिकायत पर  फूड सेफ्टी आफिसर को मौके पर बुलाया।

राइस मंचूरियन की प्लेट से निकला काकरोच

मौली कांप्लेक्स के रहने वाले अनिल कुमार अपनी पत्नी और बहन के साथ नी हाओ फूड प्वाइंट पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने राइस मंचूरियन आर्डर किया था। वह राइस मंचूरियन खा ही रहे थे कि उनकी प्लेट में से एक काकरोच निकला। इस पर उन्होंने फूड प्वाइंट के सुपरवाइजर कौशलेंद्र सिंह और कैशियर को बुलाया।

हंगामा होने पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने लिए सैंपल

इसके बाद फूड कोर्ट में जमकर हंगामा होने लगा। बहस होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने फूड प्वाइंट पहुंचकर फ्राइड राइस मंचूरियन के सैंपल लिए हैं। इन सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। ताकि यह पता लगाया जा सके कि खाने में काकरोच पहले से था या सर्व करने के दौरान या फिर खाना बनाते समय यह काकरोच उसमें गिरा था।

पहले भी माल के रेस्टोरेंट में हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि इससे पहले बीते महीने भी नेक्सस एलांते में ऐसी घटना हो चुकी है। बीते 14 जून को सागर रत्ना रेस्टोरेंट की छोले-भटूरे में अधमरा छिपकली का बच्चा मिला था। फूड अफसर ने टीम के साथ रेस्टोरेंट की किचन भी जांच भी की थी। वहीं सागर रत्ना का कहना था कि अगर फूड कोर्ट में कहीं दीवार आदि से छिपकली आकर खाने में गिर जाए तो इसमें उनका क्या क़सूर है। खाना खराब होने पर शिकायतकर्ता को रिप्लेस और रिफंड का ऑप्शन भी दिया गया था। सेक्टर-15 में रहने वाले डा. जगजीवन कुमार बंसल ने शिकायत पुलिस को दी थी।