सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Nexon EV में लगी आग, वीडियो वायरल

मुंबई के वसई वेस्ट से ईवी कार में आग लगने की सूचना आई सामने

मुंबई: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन अबतक किसी कार में आग लगने का अबतक कोई भी मामला सामने नहीं आया था। इस बार टाटा कंपनी की ईवी कार में आग लगने का मामला भी सामने आ गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यह आग टाटा की सबसे अधिक बिकने वाली टाटा नेक्सॉन ईवी में लगी है। हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला 22 जून की रात का बताया जा रहा है। मुंबई के वसई वेस्ट से ईवी कार में आग लगने की सूचना सामने आई। 

कंपनी का आया बयान सामने 

टाटा नेक्सॉन में आग लगने के बाद कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि इस घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए फिलहाल विस्तृत जांच की जा रही है। इसके बाद हम विस्तृत प्रतिक्रिया साझा करेंगे। हम अपने वाहनों और उनके उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि देश में चार पहिया ईवी वाहनों में सबसे ज्यादा टाटा नेक्सॉन ईवी की बिक्री होती है। टाटा नेक्सॉन ईवी हर महीने कम से कम 2500 से 3000 कारों की बिक रही है।

कैसे लगी आग

रिपोर्ट के मुताबिक कार के मालिक ने अपने नेक्सॉन ईवी को अपने ऑफिस में लगे सामान्य स्लो चार्जर से चार्ज किया। अपने घर की ओर लगभग 5 किमी की दूरी तय करने के बाद उनके कार में कुछ अजीब आवाजें सुनाई देने लगी और डैशबोर्ड पर चेतावनी का इंडिकेशन मिला। इसके बाद उन्होंने वाहन को रोका और कार से बाहर निकले। इसके बाद कार में आग लग गई और आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया।

दोपहिया ईवी में कई बार लगी आग

देश में दोपहिया ईवी सेक्शन के वाहनों में कई बार आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं। इन दोपहिया वाहनों में ओला इलेक्ट्रिक, प्योर ईवी, जितेंद्र ईवी टेक, एथर एनर्जी और ओकिनावा जैसे ईवी निर्माता कंपनियों के वाहन शामिल हैं।