सैलून मालिक के बेटे से किराए पर पिस्टल लेकर वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी काबू

सैलून मालिक के बेटे से किराए पर पिस्टल लेकर वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी काबू

लुधियानाः सराभा नगर से सैलून मालिक के बेटे से किराए पर पिस्टल लेकर वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान रविंदर सिंह उर्फ रवि, डेविड राज और सैलून मालिक विशाव वर्मा निवासी ऋषी नगर के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने सराभा नगर के सैलून मालिक के बेटे को भी अपने साथ मिलाया हुआ था।

इस दौरान उन्होंने सैलून के मालिक के बेटे की लाइसेंसी पिस्टल 1 लाख रुपए महीने पर किराए पर ली थी। उक्त आरोपी उस पिस्टल से दुकानदारों को डरा धमकाकर लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले रविंदर सिंह और रवि को ट्रेस किया। इस दौरान आरोपियों ने बताया कि आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होने सैलून मालिक के बेटे से पिस्टल किराए पर लिया है। उन्होंने उसे 1 लाख रुपए किराए देना है।

पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा, एक कार और 32 बोर का पिस्टल सहित 2 कारतूस बरामद किया हैं। आरोपी रविंदर सिंह पर पहले दो मामले दर्ज हैं। आरोपी पर थाना मोती नगर और थाना मॉडल टाउन में लूटपाट का मामला दर्ज है। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि पकड़े गए आरोपी जल्द अमीर बनना चाहते थे। अमीर होने के चलते इन बदमाशों ने लूटपाट की वारदातें करने रा रास्ता चुना। बदमाशों ने पिछले 2 महीने में 13 वारदातें की। विशाल और डेविड पर पहले कोई मामला दर्ज नहीं है।