उपायुक्त ने मतगणना केद्रों पर मतगणना से संबंधित तैयारियों का लिया जायजा

उपायुक्त ने मतगणना केद्रों पर मतगणना से संबंधित तैयारियों का लिया जायजा
ऊना/ सुशील पंडित: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतगणना केंद्र महाराणा प्रताप काॅलेज अंब, विधानसभा क्षेत्र गगरेट के लिए बनाए गए मतगणना केंद्र डाॅ बीआर अम्बेडकर राजकीय बहुतकनीकी काॅलेज अंबोटा तथा हरोली, ऊना व कुटलैहड़ विस के लिए बनाए गए मतगणना केंद्र राजकीय महाविद्यालय ऊना में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के उपरांत सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रोंग रूम में रखा गया है। राघव शर्मा ने बताया कि स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा के लिए त्री स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमें कंेद्रीय पुलिस बल और प्रदेश के पुलिस जवान 24 घंटे ईवीएम की कड़ी सुरक्षा पर तैनात है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। सभी सुरक्षा कर्मी पूरी कत्र्तव्य निष्ठा के साथ ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियों को लेकर पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 8 दिसम्बर को मतगणना प्रातः8 बजे आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना डयूटी पर तैनात सभी कर्मियों तथा काउंटिंग एजेंटों को निर्धारित समय से पूर्व मतगणना केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें। राघव शर्मा ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर पहचान पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी तथा वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा मतगणना केद्रों पर मोबाईल ले जाने पर भी प्रतिबंध होगा। उन्होंने बताया कि मोबाईल फोन को जमा करवाने के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी।