टेंडर हार्ट स्कूल में LKG के बच्चे में मिले HFMD के लक्षण 

स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों को जारी की एडवाइजरी 

टेंडर हार्ट स्कूल में LKG के बच्चे में मिले HFMD के लक्षण 
टेंडर हार्ट स्कूल में LKG के बच्चे में मिले HFMD के लक्षण 

चंडीगढ़ः सेक्टर 33 बी स्थित टेंडर हार्ट हाई स्कूल में एलकेजी कक्षा के बच्चे में फुट एंड माउथ बीमारी (HFMD) के लक्षण पाए गए। इस मामले की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया गया है कि वीरवार दोपहर 1:20 पर एलकेजी के एक बच्चे में यह बीमारी पाई गई। ऐसे में प्ले ग्रुप क्लास, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी समेत क्लास 1 और 2 में 29 जुलाई को छुट्‌टी रहेगी। वहीं स्कूल में कल ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगी। टाइम टेबल शाम को स्कूल द्वारा शेयर किया जाएगा। 29, 30 और 31 जुलाई के बाद स्कूल सामान्य रुप से 1 अगस्त से फंक्शनिंग करेगा।

स्कूल ने जारी की एडवाइजरी

वहीं स्कूल की तरफ से बच्चों के अभिभावकों को एक एडवाइजरी जारी की गई है। स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों को घरों में अपने बच्चों पर नजर रखने को कहा है। बच्चों में इस बीमारी के कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लें। 

पहले भी दो स्कूलों के बच्चों में पाई गई ये बीमारी

बता दें कि बीते दिन सेक्टर 40 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) और सेक्टर 26 स्थित सेंट कबीर पब्लिक स्कूल के कुछ बच्चों में हैंड, फुट एंड माउथ बीमारी पाई गई थी। जिसके बाद सेंट कबीर ने 1 दिन और डीपीएस से 2 दिनों के लिए छोटे बच्चों की कक्षाएं बंद करने का फैसला किया था।