सुब्रोस कंपनी ने  लगाया रक्तदान शिविर

सुब्रोस कंपनी ने  लगाया रक्तदान शिविर

शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान

बददी/सचिन बैंसल:  सुब्रोस कंपनी के चैयरमैन ललित सूरी की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 युवाओं ने रक्तदान किया। 
कंपनी के एचआर जितेंद्र कुमार  ने बताया कि  कंपनी के प्लांट हैड अनंत दिनकर देशमुख ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में युवाओं ने काफी जोश दिखाई दिया। शिविर में  कार्तिक मिश्रा, आदर्श दूबे, पवन कुमार, शाब अंसारी,  बृजेश कुमार, जयकृष्ण, सुभाष कुमार, अभिषेक सिंह,  रवि कुमार, नितेश शर्मा,  प्रिंस कुमार,  गोल्डी कुमारी,  सुनील कुमार,  रामचंद, जयमल सिंह, शुभम शर्मा, जसवीर सिंह, अक्षय कुमार, त्रिलोक सिंह, राज कुमार और भजन कुमर ने पहली बार रक्तदान किया। जबकि ओमप्रकाश, अमरीक सिंह, जसवीर सिंह, राजीव कुमार, नील कुमार, सुखविंद्र सिंह,  मांगे राम, शिव कुमार,  मनिंद्र, भावेश शर्मा ने  दूसरी बार और अनूप वासुदेवा, जिेतंद्र कुमार, राजीव कुमार, प्रदीप गोयल, दिवाकर सिंह, मोहित, सुभाष कुमार, सुमीत कुमार, आदर्श दूबे और जग्गी ने चौथी बार रक्तदान किया।  ब्लड बैंक नालागढ के डॉ. मोनिका शर्मा, नीलम, नागेद्र, अजय और सुनील तथा सोलन से आए ज्योति संजय, कैलाश, राजेश ने रक्त एकत्रित किया। डॉ. मोनिका ने बताया कि वह 70 किट लेकर आए थे। लेकिन यह सभी पूरे हो गए। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है। एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के बाद रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर आपरेशन हैड सुखविंद्र सिंह यादव और प्रोडक्शन हैड अविनाश वर्मा भी उपस्थित रहे।