पुलिस का एक ये भी रूपः सब-इंस्पेक्टर ने दुकान से चुराए सिगरेट के पैकेट, घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस का एक ये भी रूपः सब-इंस्पेक्टर ने दुकान से चुराए सिगरेट के पैकेट, घटना सीसीटीवी में कैद
सब-इंस्पेक्टर ने दुकान से चुराए सिगरेट के पैकेट

चंडीगढ़ः पुलिस अक्सर चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देती है, लेकिन पंचकूला जिले के सेक्टर 17 में वही सीसीटीवी कैमरा चंडीगढ़ पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के गले की हड्डी बन गया। क्योंकि हाईटेक माने जाने वाले चंडीगढ़ पुलिस का सब-इंस्पेक्टर एक दुकान से सिगरेट के दो पैकेट चुरा ले गया। 

सब-इंस्पेक्टर दुकान से सिगरेट के दो पैकेट चोरी करने के बाद थाने पहुंचा ही था कि दुकान मालिक उसकी शिकायत करने थाने आ गया। दरअसल, दुकान मालिक ने देखा कि उसकी दुकान के काउंटर पर रखे सिगरेट के दो पैकेट गायब थे। दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने उसकी दुकान से सिगरेट चुराई है।

जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर से बात की गई तो वह सिगरेट लौटाने या पैसे देने दुकान पर आ गया। ऐसे में उनकी बातचीत भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी पहले दुकान में रखे सामान को देखता नजर आ रहा है। इसके साथ ही दुकान मालिक के बाहर आते ही उसने काउंटर से सिगरेट के 2 पैकेट उठाकर जेब में रख लिया। दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पुलिसकर्मी पकड़ा गया।

दुकानदार ने बताया कि उसने मौलीजागरां थाने के प्रभारी को भी इस पुलिसकर्मी की हरकत की जानकारी दी गई। हालांकि गोयल ने कहा कि वह नहीं चाहते कि पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई हो। यह उसके लिए एक सबक है। गोयल ने बताया कि एक माह पूर्व भी यह पुलिसकर्मी दुकान से कॉफी का डिब्बा ले गया था।