हरोली में सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों ने निकाली रैली

हरोली में सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों ने निकाली रैली
ना शौक ना मजबूरी, हेलमेट पहनना जरूरी
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय हरोली के छात्रों ने एन एस एस कैंप के चौथे दिन सड़क सुरक्षा को लेकर रैली निकाली। रैली का अयोजन सड़क सुरक्षा क्लब तथा एनएसएस इकाई द्वारा  किया गया l रैली में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लियाl महाविद्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा क्लब की संयोजिका डॉ आरती और प्रोफेसर गुरबक्श राय के निर्देशन में शुरू हुई रैली मिनी सचिवालय , हरोली बाजार, बस स्टैंड तथा पुलिस थाना तक निकाली गईl विद्यार्थियों ने दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट का प्रयोग करने व वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने के लिए जागरूक किया l विभिन्न नारों जैसे -"आप चलाएं कोई भी वाहन, सड़क नियमों का करें पालनl
ना शौक ना मजबूरी, हेलमेट पहनना है जरूरीl के माध्यम से "अपनी सुरक्षा परिवार की रक्षा '"तथा सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने का संदेश दिया l कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में हरोली अस्पताल से आई चिकित्सक टीम ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस अवसर पर डॉ आरती प्रोफेसर गुरबक्श राय, अशोक, अश्विनी, पवन कुमार भी उपस्थित रहे।