गगरेट मे हुए शिक्षा सम्मेलन में भारी संख्या में पहुँचे छात्र

गगरेट मे हुए शिक्षा सम्मेलन में भारी संख्या में पहुँचे छात्र

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के  गगरेट विधानसभा के निजी होटल में हुए शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस मे युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न एजुकेशन इंस्टिट्यूशन को युवा शक्ति पराक्रम की टीम द्वारा आमंत्रित किया गया था इस कार्यक्रम में युवा शक्ति पराक्रम व जिला परिषद सदस्य चैतन्य शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 

भंजाल वार्ड के जिला परिषद व युवाशक्ति फाउंडर के सदस्य  चैतन्य शर्मा अपने कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है । पिछले दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उनके द्वारा किया गया और इसी कड़ी में आज गगरेट शिक्षा सम्मेलन  कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमे  भारी संख्या में छात्रों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। 

शिक्षा सम्मेलन कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर 10 बजे आरम्भ किया गया।  जिसमे अलग अलग इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटी ने इस सम्मेलन में  हिस्सा लिया और वहाँ पहुंचे हुए युवाओं को अपनी योजनाओं से अवगत करवाया। इस सम्मेलन में युवाओं और छात्रों को  मुफ़्त शिक्षा, छात्रवृति, करियर काउन्सलिंग, और  नौकरियों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही मनरेगा कार्ड्ज़ बनवाए गए। 

वहीं पॉलिटेक्निकल के छात्र  बी. टेक के दूसरे साल में दाख़िला ले सकते हैं इस बारे में बताया गया ।दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के बारे में जानकारी दी भी दी गई। साथ ही, “शिक्षा में शक्ति” की छात्रवृति के लिए भी बच्चों का पंजीकरण करवाया गया। बच्चों और युवाओं में  शिक्षा सम्मेलन में  ख़ासा उत्साह देखने  को मिला। 

इस मौके पर युवा शक्ति पराक्रम के फाउंडर सदस्य चैतन्य शर्मा ने कहा कि शिक्षा के स्तर को  ऊंचा उठाने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है  ऐसे प्रयास ओर भी किए जाएंगे, उंन्होने कहा कि ये नॉन पॉलीटिकल कार्य है और इस मे हर वर्ग के छात्र को लाभ देने की नीयत से इस कार्यक्रम को किया गया है उंन्होने कहा कि इस से पहले चरण में हम ने लगभग तीन हजार छात्रों को छात्रवृति दी थी उस के उपरान्त जो छात्र आगे पढ़ना चाहते है लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर है उनके दाखिले के लिए भी लगभग अभी तक चार सौ छात्रों को हम ने कुछ राशि देकर राहत कार्य उनके लिए किया है ताकि पढ़ाई को वो आगे निरंतर जारी रख सकें, ओर अब हमने गग्रेट के छात्रों के लिए घर द्वार पर पढ़ाई को लेकर एक प्रयास किया है जिस का लाभ निश्चित तौर पर इन छात्रों को मिलेगा।