लुमिनस उद्योग में चल रही हड़ताल, मजदूरों की आवाज बने अमन ठाकुर

लुमिनस उद्योग में चल रही हड़ताल, मजदूरों की आवाज बने अमन ठाकुर

ऊना/सुशील पंडित: गगरेट लुमिनस उद्योग में मजदूरों द्वारा उद्योग प्रबंधों का विरोध किया जा रहा है और सभी मजदूर क्रमिक हड़ताल पर हैं. इसी बीच उद्योग के मजदूर साथियों की आवाज बने युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर..युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा मजदूरों की मेहनत से ही सभी उद्योगों में विकास होता है और उनके खून पसीने की कमाई को राजनीति की बलि चढ़ने नहीं देंगे. अमन ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस सभी मजदूर भाइयों के साथ हैं और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए जिस भी हद तक जाना पड़े हम जाएंगे... उद्योग अधिकारियों को चेतावनी देते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा हमारा हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य हैं इसे यूपी-बिहार बनाने की कोशिश ना करें.. उद्योग प्रबंधकों द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है युवा कांग्रेस यह कतई सहन नहीं करेगी.

मजदूरों की मांग उठाते हुए अमन ठाकुर ने कहा उद्योग के हमारे प्रत्येक साथियों को प्रतिवर्ष इंक्रीमेंट लगना चाहिए. और उद्योग प्रबंधकों को उनकी मांगें मान लेनी चाहिए। हमारे हजारों युवा लुमिनस उद्योग में दिन-रात कार्य करते हैं  और इन से ज्यादा कुछ नहीं अपना हक मांग रहे हैं. प्रबोध योग प्रबंधकों को इनका हक देने में भी इन्हें कठिनाई हो रही है.. और जो लोग उद्योग के मजदूरों को अपनी दिखाई शाही के चलते उन्हें डराते धमकाते हैं यह गुंडागर्दी यहां पर नहीं चलेगी..मजदूर भाइयों को उनका हक मिलना चाहिए उनका शोषण हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।