राज्य न्यायिक कर्मचारी संघ की हड़ताल तीसरे दिन में प्रवेश

राज्य न्यायिक कर्मचारी संघ की हड़ताल तीसरे दिन में प्रवेश
ऊना /सुशील पंडित : राज्य न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन आज तीसरे दिन में भी जारी रहा।
इसी क्रम में जिला न्यायिक कर्मचारी संघ ऊना सुखराम शर्मा राज्य लीगल एडवाइजर की अध्यक्षता में गेट मीटिंग की नारों के साथ अपनी मांगों के समर्थन में सुबह 9:30 बजे रोष प्रदर्शन किया गया और सरकार से मांग की कि न्यायिक कर्मचारियों को छठे वेतन  आयोग के लाभ शीघ्र अति शीघ्र जारी किए जाएं। संघ के सचिव नवदीप कुमार ने बताया कि काले बिल्ले लगाकर रोष स्वरूप हर रोज गेट मीटिंग सुबह 9:45 से पहले की जाएगी व जिला न्यायालय में वर्क टू रूल के अनुसार कार्य किया जाएगा। 
कर्मचारी हर शाम को 4:45 के बाद राज्य कर्मचारी संघ के निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई हेतु रणनीति तय करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी विभागों के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया है जबकि न्यायिक कर्मचारियों को प्रदेश में लागू न करके जिला न्यायिक कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिससे समस्त न्यायिक जिला कर्मचारी वर्ग में व्याप्त आक्रोश है जिसका खामियाजा आने वाले चुनावों में सरकार को भुगतना पड़ सकता है। इस मौके पर गुरचरण सिंह , राजेश शर्मा, पवन कपिला, अजय शर्मा ,विनोद, दुनीचंद, तिलक राज, अनुराग, सत्यनारायण, रेणु,बलदेव, शाहिद, सुरेश, अशोक, अरविंद, शकुंतला व सुषमा उपस्थित रहे।