फुटबाल मैच में मची भगदड़, 150 के करीब लोगों की मौत

फुटबाल मैच में मची भगदड़, 150 के करीब लोगों की मौत

इंडोनेशियाः इंडोनेशिया के मलंग में शनिवार रात एक पेशेवर फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मैच दौरान भगदड़ मचने से150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, घरेलू टीम की हार के बाद भारी संख्या में फैंस ने मैदान में घुसने लगे, जिससे पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े, जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया और कई लोग कुचल गए. अरेमा फुटबॉल क्लब की पर्सेबाया सुरबाया से 3-2 से हार के बाद, दर्जनों फैंस ने अरेमा के होम ग्राउंड कंजुरुहान स्टेडियम के मैदान में उतरने का प्रयास किया।

अशांति फैलने से पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे दहशत फैल गई. पूर्वी जावा पुलिस प्रमुख के महानिरीक्षक निको अफिंटा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया. मरने वालों की संख्या को लेकर भ्रम फैलने पर सरकार समर्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि 153 लोग मारे गए है, जबकि अरेमा फुटबॉल क्लब ने यह संख्या 182 बताई है।