जेल में बिताए 17 साल, रिहा होने पर मिला मुआवजा, ये थी वजह

जेल में बिताए 17 साल, रिहा होने पर मिला मुआवजा, ये थी वजह

नई दिल्ली : दुनिया भर में अपराधियों के लिए अलग-अलग नियम बनाए गऐ हैं । लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि अपराधी बच जाता है और गलत आदमी को दंड दे दिया जाता है। अमेरिका में एक ऐसा ही मामला हुआ जब एक शख्स को 17 साल जेल में बिना किसी अपराध के बिताना पड़ गया।

दरअसल, यह घटना अमेरिका की है। जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम रिचर्ड जोन्स है। साल 2000 में डकैती के केस में उसे जेल हुई थी, इसके बाद जो हुआ उसने उसकी जिंदगी को तहस-नहस कर दिया। उस शख्स ने अपराध नहीं किया था बल्कि अपराध करने वाले शख्स का हमशक्ल था लेकिन इसको पुलिस ने उठा लिया। इसने अपनी तरफ से जितनी भी सफाई दी, वह सब बेकार चली गई।

पुलिस और कोर्ट दोनों को लगा कि यही वह शख्स है जिसने अपराध किया था। 17 साल जेल में रहने के बाद वकीलों ने कोर्ट में सारी सच्चाई सबूत के साथ पेश की, तब जाकर उसको छोड़ा गया। हाल ही में यह मामला तब सामने आया जब उसे अमेरिका की एक कोर्ट ने मुआवजा दिया।