सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः गैंगस्टर लॉरेंस का बढ़ा रिमांड

उधर, गैंगस्टर लॉरेंस के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः गैंगस्टर लॉरेंस का बढ़ा रिमांड
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः गैंगस्टर लॉरेंस का बढ़ा रिमांड

मानसाः मानसाः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में लारेंस बिश्नोई को अमृतसर पुलिस बुलेट प्रूफ गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के साथ खरड़ से मानसा लेकर गई। पुलिस ने मानसा के सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल करवाकर अदालत मे पेश किया। लारेंस का अमृतसर पुलिस को ट्रांजिट रिमांड मिला। अब उसे अमृतसर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मुक्तसर पुलिस भी अदालत में पहुंची हुई है।

पुलिस को लारेंस का करीब 12 दिन का मिल चुका रिमांड 

सिद्धू मूसेवाला केस में 5 दिन का रिमांड ख़त्म होने के बाद मनसा कोर्ट में पेश किया था। राणा कंडोवालिया केस में पुलिस को ट्रांजिट रिमांड मिला है। गौर हो कि इससे पहले लारेंस का करीब 12 दिन का रिमांड पुलिस को मिल चुका है। लॉरेंस को पंजाब पुलिस तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। लारेंस के कहने पर ही मूसेवाला की हत्या की गई। जिसकी साजिश जेल में बंद गैंगस्टर्स के साथ मिलकर लॉरेंस ने ही रची।

लॉरेंस के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका 

उधर, गैंगस्टर लॉरेंस के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। उन्होंने कहा कि लॉरेंस को मानसा कोर्ट में कानूनी मदद नहीं मिल रही है। कोई भी वकील लॉरेंस की तरफ से पेश होने को राजी नहीं है। उन्होंने ट्रांजिट रिमांड को भी चुनौती दी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जाने को कहा। केस की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। मूसेवाला का 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में मर्डर किया गया था। जिसके पीछे पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस को मास्टरमाइंड बताया है।