सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: शिअद नेता काहलों का भतीजा गिरफ्तार, 3 दिन का मिला रिमांड

पुलिस को संदीप का 3 दिन का मिला रिमांड

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: शिअद नेता काहलों का भतीजा गिरफ्तार, 3 दिन का मिला रिमांड
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: शिअद नेता कहलों का भतीजा गिरफ्तार, 3 दिन का मिला रिमांड

लुधियानाः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। सीआईए स्टाफ ने सिद्धू मर्डर केस में शिअद नेता निर्मल सिंह काहलों के भतीजे को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक शिअद नेता निर्मल सिंह काहलों के भतीजे संदीप सिंह काहलों का नाम सिद्धू मर्डर केस में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करवाने के मामले में आया था।

गुरदासपुर में पंचायत अधिकारी हैं संदीप

संदीप सिंह काहलों हरगोबिंदपुर, गुरदासपुर में पंचायत अधिकारी हैं। लुधियाना पुलिस के सीआईए स्टाफ की इंचार्ज बेअंत जुनेजा की टीम ने एफआईआर नंबर 139/2 अंडर सेक्शन 25/54/59 के तहत बरेवाल नहर के नजदीक संदीप काहलों को गिरफ्तार किया है। पुुलिस ने संदीप कहलों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड मिला है। 

सतबीर की गिरफ्तारी के बाद संदीप का नाम आया सामने

मूसेवाला की हत्या में संदीप की कथित भूमिका तब सामने आई जब लुधियाना पुलिस ने अजनाला के घोड़ा व्यापारी सतबीर सिंह को गिरफ्तार किया था। जिसने बटाला के मनदीप तूफान और अमृतसर के मनप्रीत मणि के साथ बठिंडा में लुधियाना के ट्रांसपोर्टर बलदेव चौधरी से मूसेवाला की हत्या के लिए अवैध हथियार प्राप्त किए थे। 

संदीप ने सतबीर को मणि और तूफान को छोड़ने के लिए भेजा था बठिंडा 

पूछताछ के दौरान सतबीर ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि मूसेवाला की हत्या से 10 दिन पहले संदीप ने उसे मणि और तूफान को छोड़ने के लिए बठिंडा भेजा था जहां बलदेव ने उन्हें हथियार पहुंचाए थे। गायक के मारे जाने के कुछ दिनों बाद संदीप ने सतबीर को फोन किया और कहा कि मूसेवाला की हत्या उनके गिरोह के सदस्यों ने की थी और अब उसे सतर्क रहना चाहिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप का 3 दिन का रिमांड किया गया है। पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।