भारत की शर्मनाक हार, 3 मैंचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी

भारत की शर्मनाक हार, 3 मैंचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी

नई दिल्लीः मिचेल स्टार्क की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में बेहतरीन वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से हरा दिया।  इस तरह दोनें टीमें की 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया 26 ओवर में सिर्फ 117 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 11 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया। यानी उसने सिर्फ 66 गेंद पर मैच जीत लिया। ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श 36 गेंद पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे। 

यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 234 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2019 में 212 गेंद शेष रहते भारत को मात दी थी। ओवरऑल वनडे में भारत काे छठी बार 10 विकेट से हार मिली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने 2-2 बार भारत को 10 विकेट से हराया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने भी एक-एक बार ऐसा किया है।