एक साल पहले बनी होशियारपुर रोड पर सर्विसलेन की सड़क गड्ढों में तबदील

फगवाड़ा (राजेश कुमार)। नगर निगम फगवाड़ा कि ओर से ठेकेदारों को करोड़ों रुपए के ठेके सड़कें बनाने के लिए दिए जाते हैं, वहीं साथ ही इनके टेंडरों में उनके द्वारा बनाई गई सड़कों की मेंटेनेंस करना भी उनकी जिम्मेवारी होती है। लेकिन ठेकेदार अफसरों से मिलकर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। फगवाड़ा निगम में पड़ती कई सड़कें इस बात की उदाहरण हैं।
फगवाड़ा के होशियारपुर रोड के साथ सर्विस लेन अभी 1 साल पहले ही बनी थी, लेकिन उसकी खस्ता हालत को हो चुकी है। निगम अधिकारी उस रास्ते कई बार गुजरते हैं, लेकिन आंखें मूंद के निकल जाते हैं। इसमें निगम की सिविल ब्रांच के जे ई एसडीओ की कार्यप्रणाली शक के घेरे में आती है कि ठेकेदारों से सेटिंग कर उनका काम पास किए जा रहे हैं।
वहीं लोगों ने कमिश्नर से मांग की है कि जिस ठेकेदार की ओर से यह सड़क बनाई गई है, जिसकी और एसडीओ द्वारा सड़क पास की गई उनको कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए और जल्द से जल्द सड़क की मुरम्मत की जाए।
