8 दिसम्बर को प्रातः 4 बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगी धारा 144 - डीसी

8 दिसम्बर को प्रातः 4 बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगी धारा 144 - डीसी
ऊना/सुशील पंडित: सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के दृष्टिगत जिला में गुरूवार प्रातः 4 बजे से वोटों की गिनती पूरी होने तक धारा 144 लागू रहेगी। यह जानकारी देते हुए राघव शर्मा ने बताया कि ये आदेश जिला में स्थापित तीनों मतगणना केंद्रों में वोटों की स्वतंत्र और निष्पक्ष गिनती के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किए गए हैं।
राघव शर्मा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियो को छोड़कर ऊना जिले की स्थानीय सीमा के भीतर कोई भी व्यक्ति हथियार या गोला-बारूद, धारदार हथियार या लाठी लेकर चलने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
अधिसूचित मतगणना केन्द्रों के मुख्य द्वार के आस-पास किसी भी प्रकार की भीड़ को एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राजनीतिक दलों के समर्थकों और अन्य व्यक्तियों को जो मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने के लिए अधिकृत नहीं हैं, उन्हें मतगणना केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर घूमने या इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी।