सतपाल सत्ती ने भड़ोलियां खुर्द में 55 लाख से निर्मित सिंचाई योजना का किया शुभारंभ

सतपाल सत्ती ने भड़ोलियां खुर्द में 55 लाख से निर्मित सिंचाई योजना का किया शुभारंभ

ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत देर सायं एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मलाहत के भड़ोलियां खुर्द में 55 लाख रुपये से निर्मित सिंचाई योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से 33.50 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर सत्ती ने जन समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत जहां हर घर को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की है, वहीं दूसरी और हर खेत को जल उपलब्ध करवाने के लिए सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भड़ोलियां खुर्द में 70 लाख से निर्मित सिंचाई योजना जनता को समर्पित की गई हैं। इसके अलावा 72 लाख रुपये की लागत से एक अन्य सिंचाई योजना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि शहर वाली घट्टी से लवाणा मोहल्ला, हरिजन बस्ती होते हुए चंद्रलोक कॉलोनी तक 1.44 करोड़ से सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा इसी कॉलोनी में 50 करोड़ से दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए नैशनल करियर सैंटर का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। मलाहत में 450 करोड़ से निर्माणाधीन पीजीआई सैटेलाईट सैंटर की चारदीवारी का कार्य पूरा हो चुका है। क्षेत्रीय अस्पताल को 200 बैड से 300 बैड क्षमता का किया गया है साथ ही डॉक्टरों व पैरामैडिकल स्टाफ के पदों में भी वृद्धि की गई है। इसके अलावा 75 लाख की राशि व्यय करके ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है जिससे 200 मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 8.54 करोड़ से न्यू ओपीडी बनाई जा रही है साथ ही 20 करोड़ रुपए से मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मरीजों की सुविधा के लिए 28 लाख लागत की आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की गई है। ऊना शहर को बरसात के दिनांं में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए 22.48 करोड़ से पांच बड़े नालों के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। 

सत्ती ने कहा वर्तमान प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरु की हैं जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैन्शन के दायरे में अधिक से अधिक लोगां को लाने के उद्देश्य से बिना आय सीमा के पैन्शन प्राप्त करने की आयु को घटाकर वर्तमान में 60 वर्ष तक किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रां में अब लोगों को पेयजल के लिए कोई बिल नहीं देना होगा। इसके अलावा 125 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत पर उपभोक्ताओं के बिल पूरी तरह से माफ करने से अनेकों प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी। आयुष्मान भारत व हिमकेयर जैसी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के माध्यम से गरीब व असहाय लोगां का पांच लाख रुपये तक निशुल्क उपचार किया जा रहा है तथा सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

इस मौके पर सत्ती ने सिंचाई योजना हेतु भूमिदान करने के लिए मंगत राम व श्याम लाल को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, मलाहत के प्रधान गुरचरण सिंह, बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश, बूथ पालक अश्वनी कुमार, वार्ड सदस्य उदयवीर, जल शक्ति विभाग के एसडीओ होशियार सिंह, राहुल शर्मा, मान सिंह, चमन लाल, सहित अन्य उपस्थित रहे।