सतपाल सत्ती ने रायपुर सहोड़ां में किए लगभग 25 लाख के उद्घाटन व शिलान्यास

सतपाल सत्ती ने रायपुर सहोड़ां में किए लगभग 25 लाख के उद्घाटन व शिलान्यास

ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत देर सायं ग्राम पंचायत रायपुर सहोड़ां में 14.50 लाख से निर्मित राजीव भवन और वार्ड नंबर 7 में 5.1 लाख रुपये से निर्मित महिलामंडल भवन का लाकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख से निर्मित होने वाली किचन शैड का भूमिपूजन भी किया।

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार हर गांव का एक समान विकास कर रही है। लोगों की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने में निरंतर प्रयासरत है। गरीब व असहाय लोगों को धन के अभाव में उपचार न करवा पाने की चिंता से मुक्त करने की दिशा में हिमकेयर और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। सामाजिक सुरक्षा पैन्शन के दायरे में अधिक से अधिक लोगों को लाने के उद्देश्य से बिना आय सीमा के निर्धारित आयु को घटाकर 60 वर्ष किया गया है। उन्होंने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र को पांच बडे़ खेल स्टेडियमों की सौगात मिली है जिनमें एक स्टेडियम जनता को समर्पित किया जा चुका है जबकि शेष 4 स्टेडियमों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आम लोगों को सामाजिक समारोहों के आयोजन के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में 4 मैरिज पैलेस बनाए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि रायपुर के 130 लाभार्थियों को बुढ़ापा व विधवा पैन्शन प्रदान की जा रही है। इसके अलावा 60 प्लस आयु वर्ग के 170 पात्र लोगों के पैन्शन के फार्म भरकर स्वीकृति हेतु भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि गांव में 8 लोगों को आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 9 में 48 लाख से सिंचाई योजना का निर्माण किया गया है साथ ही 65.77 लाख से एक अन्य रिग का निर्माण किया जा रहा है जिसे शीघ्र पूरा करके जनता को समर्पित किया जाएगा। इस रिग के लिए 30 लाख से टैंक व पाईप बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 8 में पंचायत घर से हरिजन बस्ती से होते हुए रेलेवे लाईन तक 21 लाख से गली का निर्माण किया गया है और 12.60 लाख से हाई स्कूल कर चारदीवारी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि 24.81 लाख से डिस्पैन्सरी बनाई गई है। 

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, मंडलाध्यक्ष हरपाल िंसंह गिल, कांगड़ा बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, नगर परिषद मैहतपुर की अध्यक्षा अंजु बाला व उपाध्यक्ष अजय सोनी, रायपुर के प्रधान रोहित सहोड़ वउपप्रधान जीत सिंह, मंडल महामंत्री राहुल शर्मा, शहरी इकाई प्रधान हरीश पराशर, पूर्व मंडल महामंत्री अंबिका दत्त, कैप्टन मदन लाल, सतीश, अमृत लाल, मदन हीर, राम प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष पहुलाल भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।