रामलीला के प्रबंधों की एसडीएम ने की समीक्षा

रामलीला के प्रबंधों की एसडीएम ने की समीक्षा
ऊना/सुशील पंडित: 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में आयोजित की जाने वाली रामलीला की तैयारियों की आज एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने समीक्षा की। उन्होंने रामलीला आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सदर थाना के थाना प्रभारी अष्टमी नवमी व विजयदशमी के दिन शाम तीन बजे के पश्चात यातायात व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करेंगे तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामलीला आयोजन के दौरान आवश्यक पुलिस बल तैनात करेंगे। उन्होंने जिला अग्निशमन अधिकारी ऊना को निर्देश दिए कि विजयदशमी के दिन रामलीला मैदान में दमकल वाहन व कर्मचारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करें ताकि किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोका जा सके। 
डॉ निधि पटेल ने बताया कि रामलीला आयोजन स्थल पर नगर परिषद ऊना द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा विजयदशमी के दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना द्वारा पुराने कमेटी कार्यालय की पार्किंग में एक या दो एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी, ताकि संभावित आपात स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके। बैठक में तहसीलदार ऊना हुसन चौधरी, पुलिस एसआई शिव प्रकाश, अग्निशमन विभाग की ओर से सुरेश कुमार, नगर परिषद ऊना की ओर से आशुतोष के अलावा रामलीला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला व महासचिव डॉ. सुभाष तथा कानूनी सलाहकार ओमप्रकाश कपिला इत्यादि उपस्थित थे।