ऊना में महामारी की तरह फैल रहे हैं सड़क हादसे, हर महीने जान माल की हो रही क्षति

ऊना में महामारी की तरह फैल रहे हैं सड़क हादसे, हर महीने जान माल की हो रही क्षति

अलग-अलग दुर्घटनाओं में कई लोग घायल, 4 मामले दर्ज

ऊना/सुशील पंडित: ऊना में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। किसी माहामारी की तरह आए दिन लोग इसका शिकार हो रहे हैं। रोजाना राहगीरों के घायल होने की खबरें समाज को सोचने को मजबूर कर रही हैं कि इन हादसों को कैसे रोका जाए। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने से हो रहे हैं। कुछ में जानवर के सामने आने से भी जान माल की हानि हो रही है। शनिवार को ऊना पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं। सभी में लापरवाही और मानवीय भूल हादसे का कारण बनी है।

मारवाड़ी में महिला घायल

मारवाड़ी की रहने वाली सोनिया पत्नि लेख राज भी हादसे का शिकार हो गई। सोनिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शनिवार को वह खाना लेकर अपनी दुकान की ओर जा रही थी। सड़क पार करते वक्त मारवाड़ी बैरियर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में उसे कई चोटें आई हैं। पुलिस ने सोनिया की शिकायत पर गगरेट थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। गाड़ी और उसे चलाने वाले की पहचान की जा रही है।

रायपुर मैदान के विक्रम को पंजाब नंबर की कार ने मारी टक्कर

दूसरा मामला बंगाणा के रायपुर मैदान का है। गांव के विक्रम सिंह पुत्र श्रवण सिंह ने बताया कि वह अपने साथी अनिल कुमार के साथ शनिवार रात्रि के समय अपनी स्कूटी पर ऊना जा रहे थे। तभी थानाकलां की ओर से पंजाब नंबर की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने कार चालक दीक्षित गुप्ता के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

घालुवाल के पास टिप्पर ने मोटरसाइकल को टक्कर मारी

तीसरा हादसा उस वक्त हुआ जब बढ़ेड़ा में किराए पर रहने वाला लुधियाना का सावन पुत्र खाना राम घालुवाल से झलेड़ा की ओर पैदल जा रहा था। शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत  में दर्ज करवाया कि शनिवार को वह सड़क किनारे चल रहा था तब एक तेज रफ्तार टिप्पर घालुवाल की ओर से आया और  साइड में चल रहे मोटर साईकल चालक को गलत दिशा में जाकर ओवरटेक करते हुए टक्कर मर दी। इस टक्कर से मोटरसाइकिल चालक व उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। टिप्पर वाला टक्कर मारकर वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने थाना हरोली में अज्ञात टिप्पर चालक के खिलाफ  धारा 279,337 और 201 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बुजुर्ग को स्कूटी चालक टक्कर मारकर फरार

पनोह के रहने वाले एक बुजुर्ग को स्कूटी चालक टक्कर मार फरार हो गया। बुजुर्ग का नाम वरयाम बताया जा रहा है। शिकायत उसके भतीजे रसेम लाल पुत्र राम लोक ने दर्ज करवाई है। रसेम ने अपनी शिकायत में बताया है कि शनिवार शाम के वक्त वह अपनी दुकान पर बैठा था कि उसे लड़क किनारे एक बुजुर्ग लेटा हुआ दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वह उसका चाचा वरयाम था। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे बताया कि एक स्कूटी सवार उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गए हैं। हालांकि स्कूटी चालकों की जानकारी गांव वालों को पता चल गई है लेकिन अभी तक पुलिस ने उसकी पुष्टि नहीं की है। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 और मोटर व्हिकल एक्ट की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

हर साल सैंकड़ों मामले हो रहे दर्ज लेकिन हादसों में कमी नहीं

ऊना में हर वर्ष सैकड़ों मामले दर्ज हो रहे हैं। मगर सड़क हादसों में कमी नहीं हो रही। जैसे जैसे हमारी सड़कें चौड़ी और बेहतर होती जा रही हैं, वैसे वैसे हादसों की गिनती में भी बढ़ौतरी दर्ज हुई है। एक स्टडी में साबित हो चुका है कि दुनिया भर में होने वाले कुल सड़क हादसों में से 95 प्रतिशत में मानवीय भूल ही एक्सीडेंट का कारण होती है। यानी मात्र 100 में से 5 हादसे मानव के कंट्रोल में नहीं होते। उस हिसाब से हम 95 प्रतिशत हादसों को अपनी सूझबूझ से रोक सकते हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम वाहनों की रफ्तार को कंट्रोल में रखें। गाड़ी चलाते वक्त यह याद रखें कि वह किसी मशीन को चला रहे हैं जिसका मकसद आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाना है न कि तेज रफ्तार से आपके रोमांच की तृप्ति करनी है।