श्री ज्वाला जी मंदिर का पुनर निर्माण की गयी मूर्ति स्थापितः पंचानंद गिरी

श्री ज्वाला जी मंदिर का पुनर निर्माण की गयी मूर्ति स्थापितः पंचानंद गिरी

इस मौके पर एरिया पार्षद कँवर राणा पार्षद गुरप्रीत गापी आदि उपस्थित रहे

चंडीगढ़ः आज जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज के संदिग्ध में प्रचार श्री ज्वाला मंदिर का पुनर र्निर्माण करवाया गया मंदिर में भगवान भोलेनाथ ठाकुर जी राम परिवार एवं सभी नवग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई इस मौके पर काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे भक्तों ने कहा यह मंदिर बिल्कुल खंडहर बन चुका था | लेकिन जब अनंत श्री विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज यहां आए उन्होंने 1 साल पहले इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाना शुरू किया 1 साल के अंदर ही है मंदिर बनकर तैयार हो गया हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है वही हिंदू तख्त से अशोक तिवारी मनीष दुबे चंडीगढ़ की पूरी हिंदू तखत की टीम ने कहा महाराज जी के दिशा निर्देशों से श्री हिंदू तखत पूरे विश्व में सनातन के प्रचार के प्रसार के लिए काम कर रहा है आज हमारे लिए सबसे खुशी की बात है चंडीगढ़ के अंदर महाराज जी के द्वारा प्राचीन श्री ज्वाला जी मंदिर का पूर्ण निर्माण करवाया गया |

वहां पर और भी सभी देवी देवताओं की प्राप्त निष्ठा की गई हमारे लिए गर्व की बात है इस मौके पर चंडीगढ़ के सभी धार्मिक सामाजिक संगठन पहुंचे महाराज जी का आशीर्वाद ग्रहण किया इस मौके पर एरिया पार्षद कँवर राणा गुरप्रीत गोपी गुरबख्श रावत नरेंद्र रावत सोनी गोयल वही मंदिर के हर तरह के कार्य को आगे बढ़ाने वाले गुलाब सिंह जी उनकी पूरी टीम बड़े हर्षोल्लास से महाराज जी का गुणगान कर रहे थे और सब ने यही कहा आज यह मंदिर का निर्माण अनंत श्री विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज जी के द्वारा किया गया है हम महाराज जी का दिल से आभार प्रकट करते हैं एवं महाराज जी को यह विश्वास दिलाते हैं जहां भी सनातन के लिए हमारी ड्यूटी महाराज जी लगाएंगे हम तन मन धन से समर्पित रहेंगे अंत में श्री हिंदु तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों का धन्यवाद किया एवं कहा अनंत श्री विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज हमेशा ही सनातन के लिए कार्य करते हैं यहां भी सनातन के लिए कोई बुलाता है वहां पर महाराज जी तुरंत पहुंचते हैं और भक्तों को पूरे जोश से भर देते हैं साथ ही तिवारी ने यह भी कहा आने वाले समय में श्री ज्वाला जी प्राचीन मंदिर सेक्टर 45 बुरैल एक ऐतिहासिक मंदिर होगा चंडीगढ़ का इस मंदिर में जो भी व्यक्ति आस्था से आता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है|