हरे कृष्णा गौशाला में मनाई राधा अष्टमी

हरे कृष्णा गौशाला में मनाई राधा अष्टमी

भजन कीर्तन और भंडारा का किया आयोजन

48 घंटे से चले आ रहे हनुमान चालीसा पाठ का किया समापन

बददी/सचिन बैंसल: मलकू माजरा स्थित हरे कृष्णा गौशाला में राधा अष्टमी मनाई गई। इस मौके पर भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। इसी दिन पिछले 48 घंटे से चले आ रहे लगातार हनुमान चालीसा का भी समापन किया गया।

हरे कृष्णा गौशाला में राधा अष्टमी पर्व मनाया गया। दो दिन पूर्व यहां पर पशुओं में आ रही लंपी रोग की बीमारी के लिए हनुमान चालीसा का पाठ दिन रात किया जा रहा है। जिसके लिए आचार्य मनोहर लाल के नेतृत्व में कृपा राम और कृष्णदत्त पाठ पर बैठे हुए थे। 48 घंटे पूरा होने के बाद इस पाठ को समाप्त किया। समाप्ति के बाद मंदिर में राधा अष्टमी पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें पंडित मनोहर लाल शर्मा ने भगवान कृष्ण के भजन सुना कर मंंत्री मुग्ध किया। स्थानीय महिलाओं ने भी भगवान कृष्ण और शिव के भजन सुनाए। भजन कीर्तन के बाद आरती हुई और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। 

दोपहर एक बजे के बाद पंडित और कन्याओं का पूजन करने के बाद भंडारा शुरू किया गया जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, लज्जा राम, अमरजीत सिंह गिल, संजय शर्मा, सुरेंद्र चौधरी,राजेंद्र चौधरी, सुनील धीमान, दीवान चंद, कृष्ण कौशल, चमन लाल, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र अत्री, रूप किशोर समेत गणमान्य लोग उपस्थित हुए।