ऊना रेलवे स्टेशन से निजी गाड़ी में सवारिया ढोने पर आरटीओ ऊना ने गाड़ी चालक को किया 15 हज़ार रुपये का जुर्माना

ऊना रेलवे स्टेशन से निजी गाड़ी में सवारिया ढोने पर आरटीओ ऊना ने गाड़ी चालक को किया 15 हज़ार रुपये का जुर्माना
ऊना/सुशील पंडित: रेलवे स्टेशन पर आज तीन गाड़ियों को  संवारिया उठाते हुए टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों ने मौके पर पकड़ा और तुरंत इसकी सूचना आरटीओ ऊना को दी मौके पर पहुंचे आरटीओ ऊना ने  गाड़ियों की जब जांच पड़ताल की तो उसमें दो गाड़ियां टैक्सी परमिट पाई गई और बकायदा उन्होंने हिमाचल पंजाब का टैक्स भी अदा किया हुआ था जबकि एक इनोवा गाड़ी जो निजी रूप से सवारियां उठा रही थी वह कोई भी टैक्सी परमिट दिखा नहीं पाई जिसके चलते आरटीओ ऊना ने  इनोवा गाड़ी चालक को ₹15000 जुर्माना कर भविष्य में दोबारा सवारी न उठाने की हिदायत देते हुए जुर्माना भरकर जाने दिया टैक्सी ऑपरेटर सदस्यों की माने तो वह टैक्सी परमिट लेकर सरकार को हजारों पर टैक्स देते हैं और अपना परिवार टैक्सी के माध्यम से पाल रहे हैं लेकिन कुछ निजी गाड़ी चालक बिना सरकार को टैक्स दिए सवारियां उठा रहे हैं जिससे उनके कारोबार पर भी असर पड़ रहा है और सरकार के राजस्व को भी घाटा हो रहा है इसलिए टैक्सी यूनियन निजी रूप से कार्य कर रहे हैं गाड़ी चालकों के ऊपर कड़ा शिकंजा कस रही है और अगर कोई निजी गाड़ी सवारी डोहति  है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करवाई जा रही है।