पंजाबः सिर्फ 60 रुपए को लेकर युवकों दुकानदार को पीटा, तोड़े वाहन 

पंजाबः सिर्फ 60 रुपए को लेकर युवकों दुकानदार को पीटा, तोड़े वाहन 

लुधियानाः पंजाब में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ी रही है। हाल ही में चंडीगढ़ में शराब पीने से रोकने पर युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। वहीं अब लुधियाना में दुकानदार द्वारा 60 रुपए की छूट ना दिए जाने पर युवकों ने दुकान मालिक की पिटाई कर दी। यह मामला समराला चौक नजदीक एक चिकन शॉप का है। जहां दुकानदार के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की।

हमलावरों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह न माने। हमला करने वाले आरोपी गिल रोड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, रोजाना की तरह शॉप से ऑनलाइन चिकन ऑर्डर की बुकिंग आरोपियों ने करवाई। आरोपी रेगुलर ग्राहक थे जिस कारण उनकी पहचान शॉप मालिक को है। आरोपियों ने ऑनलाइन चिकन ऑर्डर किया और दुकानदार से छूट देने को कहा। ऑर्डर का बिल 660 रुपए बना था। छूट देकर दुकानदार ने 600 रुपए बिल उन्हें देने को कहा।

सिर्फ 60 की छूट होने के कारण गुस्साए युवकों ने शॉप में घुसकर दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी। दुकान पर काम कर रहे वर्करों को भी गालियां निकाली गई। इसके बाद दुकान का टेबल व अन्य सामान बिखेर दिया। हमलावरों की संख्या 8 से 9 बताई जा रही है। आरोपियों ने पहले दुकान में तोड़फोड़ की फिर कुछ समय बाद वह दुकान के बाहर पार्किंग में खड़े लोगों के वाहन तोड़ने लगे। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार परमिंदर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना मोती नगर के एसएचओ संजीव कपूर ने बताया कि 5 आरोपियों पर मामला दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है।