पंजाबः पैट्रोल पंप से 2 कैन और गाड़ी की टंकी फुल करवा बिना पैसे दिए युवक फरार

आरोपियों ने 2 कैन और गाड़ी में 8000 रुपए का डलवाया था पैट्रोल

पंजाबः पैट्रोल पंप से 2 कैन और गाड़ी की टंकी फुल करवा बिना पैसे दिए युवक फरार
पंजाबः पैट्रोल पंप से 2 कैन और गाड़ी की टंकी फुल करवा बिना पैसे दिए युवक फरार

तरनतारनः पंजाब में लूटपाट की वारदातों का ग्राफ दिन-भर-दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब एक ताजा मामला तरनतारन शहर का सामने आया है। जहां पर पेट्रोल पंप पर आई-20 कार में आए दो युवकों ने 8000 रुपए की धोखाधड़ी कर ली और फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पहले गाड़ी में पेट्रोल डलवाया, फिर 2 कैन भी फुल करवा लिए। इसके बाद आरोपी बिना पैसे दिए भाग गए। हालांकि इस सारे मामले की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

पुलिस ने गाड़ी को कर लिया ट्रेस 

पुलिस ने कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी को ट्रेस कर कर उसकी पहचान कर ली है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना गांव शेखचक की है। सोमवार देर शाम एक आई-20 कार पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए रूकी। कार सवार ने पहले गाड़ी में रखे दो कैन भरवाए। इसके बाद कार की टंकी को भी फुल करने के लिए कहा। पेट्रोल पंप कर्मी को शक हुआ तो उसने पैसों की मांग की। यह देख कार में बैठा दूसरा व्यक्ति पैसे गिनने लगा। हाथ में पैसे देख पेट्रोल पंप कर्मचारी ने भी कार में पेट्रोल डालना शुरू कर दिया, लेकिन जैसे ही कार की टंकी फुल हुई, कार सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया।

आरोपी ने कर्मी पर कार चढ़ाने का किया प्रयास

पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि बिना पैसे दिए कार भगा कर ले जाने लगे तो एक कर्मी उनकी गाड़ी के आगे आ गया, लेकिन उन्होंने फिर भी गाड़ी नहीं रोकी और कार को कर्मचारी के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद वे तरनतारन शहर की तरफ भाग गए।

8000 रुपए का पेट्रोल डलवाकर भागे

पुलिस का कहना है कि आरोपी 8 हजार रुपए का पेट्रोल डलवाकर फरार हुए हैं। सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है। गाड़ी भी ट्रेस हो चुकी है। मामले की जांच चल रही है, जैसे ही जांच पूरी होगी, आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।