पंजाबः पुलिस वर्दी का रौब दिखा देता था वारदात को अंजाम, गिरफ्तार

पंजाबः पुलिस वर्दी का रौब दिखा देता था वारदात को अंजाम, गिरफ्तार
पंजाबः पुलिस वर्दी का रौब दिखा देता था वारदात को अंजाम

लुधियानाः एक बार फिर से पंजाब पुलिस विवादों में घिरती दिखाई दे रही है। दरअसल, कुछ पुलिस मुलाजिम के गलत कारनामें पंजाब पुलिस की वर्दी को दागदार कर रहे हैं। वहीं ताजा मामला जिलें के रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जहां जीआरपी और आरपीएफ ने पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रेनों में चढ़कर चेकिंग के बहाने यात्रियों पर पुलिस वर्दी का रौब दिखा लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।

ट्रेन में मोबाइल चुराकर भागा था आरोपी

जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को आरोपी दादर एक्सप्रेस में चढ़ गया। आरोपी बी-2 एस-टीयर 3 में चढ़ा और एसी कोच में चार्जिंग पर लगा मोबाइल चुरा लिया। इसके बाद चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। रेलवे के एसी कोच जैनिटर अजय ने तुरंत रेलवे 139 पर सूचना दे शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में थाना जीआरपी ने तुरंत एक्शन लिया और सर्च अभियान चलाया। शिकायतकर्ता अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि जिस कर्मचारी ने फोन चोरी किया उसने पुलिस की वर्दी पहनी थी और नेम प्लेट पर उसका नाम भी लिखा हुआ था।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर माल गोदाम से काबू किया। आरोपी की पहचान दीपक कुमार निवासी गिदड़बाहा के रूप में हुई है। उसे अदालत में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी से पुलिस ने एक आधार कार्ड भी बरामद किया है, वो आधार कार्ड उसी व्यक्ति का है जिसका आरोपी ने मोबाइल चुराया है।

नशे का आदी है आरोपी 

आरोपी दीपक स्टेशन पर घूम कर यात्रियों को सुनसान जगह पर रोक लेता और चेकिंग के बहाने उनसे पैसे ऐंठ लेता था। पुलिस के मुताबिक जब आरोपी दीपक को पकड़ा तो वह शराब के नशे में था। आरोपी शादीशुदा है। वह नशा करने का भी आदी है, जिस वजह से वह गलत संगत में पड़ अपराध की दुनिया में आ गया। जेल वार्डन दीपक पर प्राइवेट बैंक का करीब 4 लाख रुपए का लोन है। लोन की किस्तें न भरे जाने के कारण दीपक परेशान रहता था। 

एक अन्य मामले में बैंक प्रबंधकों ने भी किया केस दर्ज

आरोपी दीपक के खिलाफ बैंक प्रबंधकों ने भी अदालत में केस दायर किया हुआ है। पुलिस ने आरोपी का फोन कब्जे में ले लिया है और जो फोन चुराया था उस फोन को ट्रेसिंग पर लगा दिया है ताकि पता चल सके आरोपी ने फोन किसे बेचा है। दीपक अप्रैल महीने से लगातार गैरहाजिर चल रहा था। वह 2017 से जेल वार्डन था। बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक लोगों से लूटपाट करके ट्रेन से ही वापस भाग जाता था। कई यात्रियों से आरोपी सुनसान जगह पर मारपीट भी कर चुका है।