पंजाबः इंजीनियरिंग स्टूडेंट समेत दो गिरफ्तार, हाईटेक तरीके से चुराते थे लग्जरी गाड़ियां

पंजाबः इंजीनियरिंग स्टूडेंट समेत दो गिरफ्तार, हाईटेक तरीके से चुराते थे लग्जरी गाड़ियां
पंजाबः इंजीनियरिंग स्टूडेंट समेत दो गिरफ्तार

मोहालीः पंजाब पुलिस द्वारा क्राइम के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गिरोह के सदस्यों को काबू कर उनका पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट सहित 2 आरोपियों को काबू किया है। आरोपी हाईटेक तरीके से गाड़ियों को चुराते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चोरी की 11 गाड़ियों के केस पुलिस ने सुलझाए  हैं।

यह गैंग अहम रुप से हुंडाई कंपनी की गाड़ियों को चुराता था। एक आरोपी अकील के पास एक विशेष सॉफ्टवेयर और डिवाइस थे जिससे वह इन गाड़ियों की नकली चाबियां तैयार कर लेता था। एसएसपी ने बताया कि यह गाड़ियां पुश बटन स्टार्ट होती हैं। इनमें एक सेंसर लगा होता है जो गाड़ी को स्टार्ट करने में मदद करता है। आरोपी 10 से 15 मिनट में गाड़ी के सेंसर की समानांतर चाबी तैयार करने में कामयाब हो जाते थे।

अकील इंजीनियरिंग का छात्र रहा है। ऐसे में उसे गाड़ियों की समानांतर चाबियां बनानी आती हैं। जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र से 11 गाड़ियां चुराई गई थीं। वहीं कुछ गाड़ियां दिल्ली और अन्य जगहों से चुराई गई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में नामजद हो चुके हैं। इनके रिमांड से और भी चोरी की वारदातें सामने आ सकती हैं। वहीं गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी।