पंजाबः 18 तोले गहने और लाखों रुपए लेकर फरार हुआ चोर 

पंजाबः 18 तोले गहने और लाखों रुपए लेकर फरार हुआ चोर 
पंजाबः 18 तोले गहने और लाखों रुपए लेकर फरार हुआ चोर 

गुरदासपुरः जिलें के मोहल्ला गोपाल नगर में चोरों द्वारा चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना किसी सुनसान मोहल्ले में नहीं बल्कि ऐसे मोहल्ले में हुई जहां चारों तरफ घर हैं। दिनदहाड़े चोर एक घर में घुस आए और करीब सवा लाख रुपये की नकदी, 6 तोला सोना और 12 तोला चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। बताया गया है कि चोरी कर निकले चोरों का भी मोटरसाइकिल सवार ने पीछा किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। घटना एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक युवक सड़क पर दौड़ रहा है और एक युवक मोटरसाइकिल पर उसका पीछा कर रहा है।

जानकारी देते हुए राजेश भंडारी ने बताया कि मोहल्ला गरपाल नगर स्थित हेल्प क्लब गली में रहता है। वह बीते दिन सुबह करीब साढ़े आठ बजे किसी काम से पठानकोट गया था। शाम पांच बजे जब वे घर लौटे तो गेट के बाहर का ताला अभी भी बंद था। उन्होंने ताला खोला तो गेट अंदर से बंद था। इस पर उन्हें शक हुआ और एक लड़के को दीवार पर दस्तक देकर अंदर भेज दिया और गेट खोल दिया। अंदर जाते ही उसने देखा कि सारे दरवाजे टूटे हुए थे। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

जांच करने पर पता चला कि चोर अलमारी के ताले तोड़कर करीब सवा लाख रुपये की नकदी, 6 तोले सोने के जेवर और 12 तोले चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि राजेश भंडारी ने सूचना दी थी कि उनके घर में चोरी हो गई है। उन्होंने राजेश भंडारी का बयान ले लिया गया है। जल्द ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखने के बाद वारदात को सुलझाकर आरोपियों को गिफ्तार कर लिया जाएगा।