पंजाबः तस्कर को पकड़ने गई STF जालंधर की टीम, पुलिस को देख आरोपी ने छत से लगाई छलांग, देखें वीडियो

अमृतसरः तस्कर को पकड़ने के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) जालंधर की टीम के अमृतसर में गई। आरोपी ने पुलिस को देखते ही हाईवोल्टेज ड्रामा कर छत से छलांग लगा दी। लेकिन पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक आरोपी तस्कर को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोप लगाया है कि पकड़े गए तस्कर से नशा व पिस्टल बरामद हुई है। वहीं उसकी पत्नी ने उल्टा पुलिस पर आरोप लगा दिए हैं। मामला अमृतसर के रामबाग के अंतर्गत आते घा मंडी का है। दोपहर के समय एसटीएफ जालंधर की टीम अमृतसर पहुंची। उन्हें नशा तस्कर की तलाश थी।

उन्होंने सूचना के आधार पर घा मंडी में रहने वाले रोहित नाम के युवक को पकड़ने के लिए रेड कर दी। लेकिन पुलिस को देख रोहित और उसका एक साथी भागने लगा। पुलिस ने साथी को तो पकड़ लिया, लेकिन रोहित को कुछ समझ ना आया और वह भाग एक घर की छत पर चढ़ गया। पुलिस जब उसके पीछे भागी तो उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके बाद उसकी दोनों टांगों पर चोट आई और वह उठ ही ना सका। जिसके बाद पुलिस ने रोहित को पकड़ा और फिल्मी स्टाइल में सड़क पर लेटे रोहित के गर्दन को दबोच नशे व पिस्टल के बारे में पूछा।

पुलिस का आरोप है कि रोहित से उन्हें 100 ग्राम नशा व पिस्टल बरामद हुई है। गिरने के बाद रोहित ने खुद पिस्टल व नशे के बारे में बताया दिया। फिलहाल पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। मेडिकल व कानूनी कार्रवाई के बाद उसे जालंधर ले जाया जाएगा। रोहित की पत्नी निधि ने पुलिस की इस रेड को ही गलत बताया। निधि का आरोप है कि अचानक ही 27 पुलिस वाले उनके पति को पकड़ने के लिए आ गए। हड़बड़ाहट में वह भगाने लगे। वहीं उनसे कुछ भी पुलिस बरामद नहीं करवा पाई है। पुलिस खुद उन पर पिस्टल डाल रही है।