पंजाबः अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, आरोपियों ने 50 हजार रुपए में कर दिया था सौदा

पंजाबः अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, आरोपियों ने 50 हजार रुपए में कर दिया था सौदा
पंजाबः अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

लुधियानाः जिलें के दुगरी इलाके में बीते दिन मां और दादी के साथ मारपीट करके अगवा किए गए तीन माह के बच्चे को कमिश्नरेट पुलिस ने बठिंडा से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस बच्चे का सौदा 50 हजार रुपये में किया गया था। अगवा करने के बाद बच्चे को बठिंडा में रहने वाले एक व्यक्ति को सौंपा जाना था। उस व्यक्ति ने आगे किसी को बच्चा भेजना था। लुधियाना पुलिस ने इस मामले की जांच की और बच्चा सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है मगर अभी तक किसी के गिरफ्तार होने की पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्दी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले से पर्दा हटाएगी।

वीरवार को दुगरी इलाके में दिन-दहाड़े बाइक पर आए तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर तीन महीने के बच्चे को अगवा कर लिया था। बच्चे की मां नेहा ने बताया कि डेढ़ साल पहले उनकी शादी साजन के साथ हुई थी। साजन का परिवार करीब 12 साल से शहीद भगत सिंह नगर इलाके में रह रहा है। उनका तीन महीने का एक बेटा निहाल है।

पति सुबह करीब सात बजे काम पर गया था। वह अपनी सास के साथ घर पर मौजूद थीं। इसी दौरान करीब दस बजे तीन युवक बाइक पर आए। आते ही उन्होंने नेहा और उसकी सास को पीटा और तीन महीने का बच्चा उनके हाथ से छीना और फरार हो गए। नेहा ने आरोपियों को रोकने की काफी कोशिश की। शोर सुन आसपास के लोग घरों से बाहर निकले।