पंजाबः आम जनता को झटका, 1 सितंबर से इस टोल प्लाजा की बढ़ रही कीमतें

पंजाबः आम जनता को झटका, 1 सितंबर से इस टोल प्लाजा की बढ़ रही कीमतें
पंजाबः आम जनता को झटका, 1 सितंबर से इस टोल प्लाजा की बढ़ रही कीमतें

लुधियानाः जिलें के लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक सितंबर से टोल दरें बढ़ाई जा रही हैं, जिससे जनता पर बोझ बढ़ेगा। लाडोवाल टोल प्लाजा पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते-जाते हैं और अब टोल रेट बढ़ने से लोगों को फिर से अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। एक सितंबर से लाडोवाल टोल पार करने वाले कार व जीप चालकों को पहले से 15 रुपये अधिक देनें होंगे।

वहीं बसों व ट्रकों को 60 रुपये व भारी वाहनों को पहले से 95 रुपये अधिक देना होगा। गौरतलब है कि सिक्स लेन का प्रोजेक्ट साल 2009 से शुरू हुआ था और 13 साल बाद भी इस सिक्स लेन का काम पूरा नहीं हो पाया है, जिसके चलते वाहन चालक विरोध कर रहे हैं। बढ़े हुए रेट को लेकर जब लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर सरफराज खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एनएचआई नियमानुसार हर साल 1 सितंबर को टोल रेट में बढ़ोतरी की जा रही है और सिक्स लेन प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है।