चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के सुरक्षा कर्मियों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें सुरक्षा कर्मियों ने एक ट्रक चालक की बीच सड़क पिटाई करवा दी। क्योंकि उसने उनके वाहन को आगे जाने के लिए रास्ता नहीं दिया। इस घटना की एक वीडियो भी वायरल हो रही है।
वहीं बीजेपी के सदस्य परमिंदर सिंह बराड़ ने ट्वीट कर आप सरकार पर निशान साधा है। उन्होंने कहा, आम आदमी की सरकार द्वारा आम आदमी पर अत्याचार! स्पीकर संधवां ने ट्रक चालक को सड़क के बीच में सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उनके वाहन को ट्रक चालक ने रास्ता नहीं दिया। शर्म करो शर्म करो!